तीन माह में ऋषिकेश क्षेत्र के 800 से अधिक निराश्रित गौवंश होंगे संरक्षित- सुरेंद्र मोघा
उत्तराखण्ड पशु कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष सुरेंद्र मोघा एवं ऋषिकेश नगर निगम मेयर संभू पासवान की संयुक्त प्रेस वार्ता, दोनों ने क्या कहा देखें वीडियो

ऋषिकेश, 23 सितंबर (दिलीप शर्मा ) –उत्तराखण्ड पशु कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष सुरेंद्र मोघा ने कहा कि प्रदेश सरकार सड़कों पर घूम रहे निराश्रित गौवंशों के संरक्षण के लिए गंभीर प्रयास कर रही है। आगामी तीन माह में ऋषिकेश शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में घूम रहे करीब 800 से 1000 गौवंशों को सुरक्षित गौसदनों में स्थानांतरित किया जाएगा।
मंगलवार को नगर निगम कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने बताया कि प्रदेशभर में 16,890 गौवंश पंजीकृत हैं, जिनके लिए सरकार प्रतिदिन प्रति गौवंश 80 रुपये की आर्थिक सहायता देती है। प्रदेश में कुल 75 गौसदन पंजीकृत हैं, जिनमें से 11 नगर निगम और नगरपालिकाओं के अंतर्गत संचालित हैं। सभी निराश्रित गौवंशों को पशुचिकित्सकों की जांच के बाद टैग लगाकर गौसदनों में शिफ्ट किया जाएगा, ताकि उन्हें दोबारा सड़कों पर न छोड़ा जा सके।
उन्होंने जानकारी दी कि गौसदनों के संचालन हेतु सरकार ने 21 करोड़ 44 लाख तिहत्तर हजार 480 रुपये (21,44,73,480.00) का बजट जारी किया है।
रायवाला स्थित 40 बीघा भूमि में बना गौसदन जल्द हस्तांतरित होगा, जिससे ऋषिकेश क्षेत्र के आवारा गौवंशों को बड़ा लाभ मिलेगा। वहीं, गुमानीवाला स्थित कांजी हाउस का मामला अभी न्यायालय में विचाराधीन होने से वहां गौवंशों को शिफ्ट नहीं किया जा सकेगा।
नगर निगम कार्यकाल में विकास की झलक: महापौर
शंभू पासवान ने गिनाईं उपलब्धियां –
इस अवसर पर महापौर शंभू पासवान ने भी अपने कार्यकाल के दौरान किए गए विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि—
135.99 करोड़ रुपये की लागत से नगर निगम कार्यालय में बहुमंजिला पार्किंग निर्माण कार्य प्रगति पर है।
17.77 करोड़ रुपये की लागत से ऋषिकेश क्षेत्र में हॉट मिक्सिंग द्वारा सड़कों का सुधार कार्य चल रहा है, जिसमें 35% काम पूरा हो चुका है।
- 43 लाख रुपये से मायाकुंड सामुदायिक भवन का पुनर्निर्माण पूर्ण।
- 36 लाख रुपये से वार्ड 25, गली नंबर 8 में सामुदायिक भवन का विस्तार कार्य पूर्ण।
- 90.70 लाख रुपये की लागत से चार पार्कों का सौंदर्यीकरण और जीर्णोद्धार।
- 209.53 लाख रुपये से वार्ड 1 से 40 तक नाली व सड़क निर्माण कार्य जारी।
- 191.02 लाख रुपये से धोबी घाट पार्क निर्माण प्रस्तावित।
- 330.45 लाख रुपये की वायु प्रदूषण सुधार योजना के तहत 14 कार्यों की निविदा प्रक्रिया प्रगति पर।
कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष मनोज ध्यानी, नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।