उत्तराखंडमुनि की रेती

एनएसएस स्थापना दिवस पर श्री पूर्णानंद इंटर कॉलेज में स्वच्छता, यातायात जागरूकता और सांस्कृतिक कार्यक्रम

मुनिकीरेती-ढालवाला, 24 सितम्बर – श्री पूर्णानंद इंटर कॉलेज, मुनिकीरेती में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) का स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज के एनएसएस स्वयंसेवियों ने प्रोग्राम ऑफिसर चंद्र मोहन सिंह रौथान के दिशा-निर्देशन में विद्यालय प्रांगण से पूर्णानंद घाट तक स्वच्छता अभियान चलाया।

स्वच्छता से शुरुआत, समाज सेवा का संदेश

स्वयंसेवियों ने घाट और आस-पास के क्षेत्र की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। अभियान का उद्देश्य छात्रों और स्थानीय नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।

यातायात नियमों पर बौद्धिक सत्र

 

स्वच्छता अभियान के बाद आयोजित बौद्धिक सत्र में थाना मुनिकीरेती से पहुंचे यातायात पुलिस विभाग के अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी। इस दौरान 10 स्वयंसेवकों—आशीष, चंदन सहित—को यातायात ट्रेनर के रूप में चयनित किया गया। ये स्वयंसेवी जरूरत पड़ने पर पुलिस को ट्रैफिक कंट्रोल में सहयोग करेंगे और आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करेंगे।

बौद्धिक सत्र में उपस्थित पुलिस अधिकारी

निरीक्षक यातायात उमादत्त सेमवाल

अपर उप निरीक्षक गुरु प्रसाद

अपर उप निरीक्षक श्याम सिंह

कांस्टेबल 60 गणेश

कांस्टेबल 58 सुरेंद्र

होमगार्ड 1108 सत्यपाल

होमगार्ड 1109 प्रकाश

लोक संस्कृति और देशभक्ति का संगम

सांस्कृतिक सत्र में स्वयंसेवियों ने उत्तराखंड के पारंपरिक लोकनृत्य प्रस्तुत किए। साथ ही गढ़वाली-कुमाऊँनी लोकगीतों और देशभक्ति गीतों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

प्रधानाचार्य का संबोधन और बधाई

विद्यालय के प्रधानाचार्य अजीतपाल सिंह रौथान ने बी और सी सर्टिफिकेट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले स्वयंसेवियों को बधाई दी। उन्होंने प्रथम वर्ष के छात्रों को एनएसएस के उद्देश्यों और सेवा भाव के महत्व से भी अवगत कराया।

गणमान्य एवं स्टाफ की उपस्थिति

इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य संदीप मोहन, वीरेंद्र सिंह डोटीयाल, राजूलाल, पूजा नौटियाल, प्रतिभा पंवार, पुष्पा शर्मा, अंबिका, नवीन बडोनी, उत्तम नेगी, जयबीर नेगी, सुशील कुकरेती, कुलबीर बुटोला, महावीर रावत, विनोद कुलियाल, कुलदीप बिष्ट, कविता खरोला सहित पूरा विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।

कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवी प्रतिभा भारती ने किया।

Related Articles

Back to top button