उत्तराखंडमुनि की रेती

नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला द्वारा स्वच्छोत्सव के तहत पिंक मैराथन आयोजित, सोनिया पंत प्रथम

महिलाओं में स्वच्छता और नशामुक्ति के प्रति जागरूकता जगाने के उद्देश्य से आयोजित हुई 1.5 किलोमीटर की दौड़, गांधी जयंती पर होगा विजेताओं का सम्मान

टिहरी/मुनिकीरेती(ऋषिकेश),24 सितम्बर- नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला द्वारा स्वच्छता ही सेवा 2025 ‘स्वच्छोत्सव’ कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को महिलाओं के मध्य पिंक मैराथन का आयोजन किया गया। इस मैराथन का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र की महिलाओं को स्वच्छता बनाए रखने और नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना रहा।

 

पालिका अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण और अधिशाषी अधिकारी अंकिता जोशी के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत ढालवाला नया बंदा मार्ग से हुई। पालिका अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन का शुभारंभ किया।

करीब 1.5 किलोमीटर की इस दौड़ में क्षेत्र की महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में सोनिया पंत प्रथम स्थान पर रहीं, जबकि खुशी ने दूसरा और विद्या गुसाईं ने तीसरा स्थान हासिल किया।

पालिका अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने बताया कि स्वच्छता और नशामुक्त समाज की दिशा में ऐसे आयोजन बेहद महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने यह भी घोषणा की कि सभी विजेताओं को आगामी 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा।

इस अवसर पर अधिशाषी अधिकारी अंकिता जोशी, सफाई निरीक्षक कमल चौहान, प्रधान सहायक कैलाश चंद्र सेमवाल, सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण, सफाई सुपरवाइजर राजू, अंकिता बहुगुणा, उर्मिला ममगाईं, गीता खरोला समेत कई महिलाएं मौजूद रहीं।

Related Articles

Back to top button