उत्तराखंड

आईडीपीएल पुलिस चौकी परिसर के पास झाड़ियों मे लगी आग

ऋषिकेश : बुधवार को अचानक आईडीपीएल पुलिस चौकी परिसर में आग लग गयी। जहाँ चौकी के दाएं तरफ झाड़ियां थी और वहाँ पर पुरानी, ऐक्सिडेंट में जब्त की हुई कई कारें भी रखी हुई हैं। बताया जा रहा है कि आग झाड़ियों से वाहनों तक पहुंच गई और 2, 3 वाहनों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। दमकल को लगभग 11 बजे  सूचना मिली, 10 मिनट में टीम आग बुझाने पहुंच गई थीं । एक गाड़ी दमकल की पहुंची उसने आग पर काबू पाया। आपको बता दें इससे पहले भी गतवर्ष चौकी परिसर में  आग लगी थी। उस समय दूसरी तरफ चौकी के बाएँ तरफ लगी थी। इस बार दाएं तरफ लगी है।आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है।

Related Articles

Back to top button