Blog

चीला शक्ति नहर से अज्ञात महिला का शव बरामद, SDRF ने निकाला बाहर

 

ऋषिकेश, 21 सितम्बर– थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र अंतर्गत चीला शक्ति नहर से एक अज्ञात महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

जानकारी के अनुसार कुछ समय पूर्व नहर में एक शव बहते हुए दिखाई देने की सूचना स्थानीय लोगों ने दी। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए SDRF ढालवाला की टीम घटनास्थल पर पहुँची। इस दौरान तेज बहाव में शव चीला पावर हाउस तक पहुँच गया था, जहाँ से टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला।

प्रथम दृष्टया मृतका की उम्र लगभग 45 से 50 वर्ष प्रतीत हो रही है और शव हाल ही का बताया जा रहा है। मृतका की शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी है।
एसडीआरएफ टीम ने शव को पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। थाना लक्ष्मणझूला पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है। मृतका की पहचान के लिए पुलिस प्रयासरत है।

Related Articles

Back to top button