उत्तराखंडऋषिकेशप्रतियोगिता

राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता का शुभारंभ, सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने युवाओं को दिया स्वस्थ जीवनशैली का संदेश

श्यामपुर/ऋषिकेश, 20 सितंबर- महाविद्यालय उगते योगपीठ नेपाली फार्म ऋषिकेश व देहरादून जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन राजकीय इंटर कॉलेज खदरी खड़कमाफ में मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, विशिष्ट अतिथि उगते योगपीठ के संस्थापक एवं निदेशक राजेंद्र प्रसाद गैरोला, देहरादून जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. सुरेन्द्र प्रसाद रयाल, पूर्व महापौर अनीता ममगाईं तथा पूर्व विधायक पौड़ी मुकेश कोहली ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

योग भारत की धरोहर : त्रिवेंद्र सिंह रावत

इस अवसर पर सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि योग भारत की अमूल्य धरोहर है, जिसने पूरी दुनिया को स्वास्थ्य और शांति का मार्ग दिखाया है। उन्होंने कहा कि योग केवल शारीरिक स्वास्थ्य तक सीमित नहीं है, बल्कि यह मन और आत्मा को भी संतुलित करता है। प्रतियोगिताएं युवाओं में अनुशासन, आत्मविश्वास और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देती हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रतियोगिता में भाग ले रहे प्रतिभागी भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।

सांसद रावत ने इस अवसर पर स्थानीय शिक्षा संस्थानों के लिए घोषणाएं भी कीं। उन्होंने इंटर कॉलेज खदरी को 10 कम्प्यूटर उपलब्ध कराने और जूनियर हाई स्कूल खदरी में मिड डे मील हेतु टीन शेड निर्माण की घोषणा की।

9 जिलों से पहुंचे 350 प्रतिभागी

राज्य स्तरीय इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 9 जिलों से लगभग 350 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागी अगले तीन दिनों तक अपनी योग प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। प्रतियोगिता का समापन 22 सितंबर को पुरस्कार वितरण के साथ होगा।

गणमान्य रहे मौजूद

कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष श्यामपुर चन्द्र मोहन पोखरियाल, जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा ऋषिकेश नरेन्द्र रावत, मण्डल महामंत्री श्यामपुर पंकज जुगलान, पूर्व ग्राम प्रधान सरोप सिंह पुंडीर, नालंदा शिक्षण संस्थान के प्रबंधक महावीर उपाध्याय, बृजमोहन कंडवाल, रामस्वरूप राणाकोटी, गब्बर सिंह कैंतुरा, अमित रावत सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन टेक सिंह राणा ने किया।

Related Articles

Back to top button