Blog

एबीवीपी ने लहराया परचम, एनएसयूआई को करारी शिकस्त

छात्रसंघ चुनाव 2025-26 : पं. ललित मोहन शर्मा राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश में एबीवीपी का दबदबा

ऋषिकेश,(दिलीप शर्मा) 27 सितम्बर : पं. ललित मोहन शर्मा राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश में शनिवार को सम्पन्न छात्रसंघ चुनाव 2025-26 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने एनएसयूआई को करारी शिकस्त दी। चार प्रमुख पदों में से तीन पदों पर एबीवीपी के प्रत्याशियों ने भारी मतों से जीत दर्ज की, जबकि विवि प्रतिनिधि पद पर भी एबीवीपी ने कड़ी टक्कर में जीत हासिल की।

अध्यक्ष पद पर मयंक भट्ट की बड़ी जीत

मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी.के. गुप्ता द्वारा घोषित परिणामों के अनुसार, अध्यक्ष पद पर एबीवीपी प्रत्याशी मयंक भट्ट ने 1082 मत पाकर एनएसयूआई की मानसी सती को 505 मतों से हराया।

उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष पद पर एबीवीपी का कब्ज़ा

उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी के आयुष तडियाल को 1061 मत मिले, जबकि एनएसयूआई प्रत्याशी रजनी को 586 मत ही मिल सके। आयुष ने रजनी को 475 मतों से पराजित किया।

कोषाध्यक्ष पद पर एबीवीपी की आशा ने 1248 मत प्राप्त कर एनएसयूआई की प्रतिभा मंडल को 853 मतों के अंतर से हराया।

विवि प्रतिनिधि पद पर कड़ा मुकाबला

विवि प्रतिनिधि पद पर एबीवीपी के रोहितराम ने 854 मत प्राप्त कर एनएसयूआई प्रत्याशी नित्यानंद राय को 57 मतों से शिकस्त दी।

निर्विरोध निर्वाचित सचिव व सह सचिव

सचिव पद पर अभिषेक कुमार त्रिशुलिया और सह सचिव पद पर वंदेमातरम की तानिया निर्विरोध निर्वाचित हुईं।

कम मतदान, कड़ी सुरक्षा

कुल 3474 मतदाताओं में से मात्र 1673 छात्रों ने मतदान किया, जो कि 48.15 प्रतिशत रहा। मतगणना आठ राउंड में पूरी हुई। चुनाव प्रक्रिया के दौरान महाविद्यालय परिसर में पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई।

विजेताओं ने ली शपथ

परिणाम घोषित होने के बाद महाविद्यालय प्रशासन द्वारा शपथग्रहण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सभी विजयी प्रत्याशियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की।

Related Articles

Back to top button