माँ गंगा रामलीला समिति चौदह बीघा में हुआ भव्य मंचन
लक्ष्मण-परशुराम संवाद एवं सीता विवाह की लीला ने बांधा समां

मुनिकीरेती/ढालवाला, (दिलीप शर्मा) : माँ गंगा रामलीला समिति चौदह बीघा मुनिकीरेती ढालवाला में चल रहे वार्षिक रामलीला महोत्सव के छठे दिवस भगवान श्रीराम की लीलाओं का भव्य मंचन किया गया। इस अवसर पर समिति के कलाकारों ने लक्ष्मण-परशुराम संवाद एवं सीता विवाह की मनमोहक प्रस्तुति देकर दर्शकों को भक्तिरस एवं उत्साह से सराबोर कर दिया।
दीप प्रज्वलन के साथ हुई कार्यक्रम की शुरुआत
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री सुरकंडा देव डोली उपासक परम आदरणीय अजय बिजलवान ने दीप प्रज्वलित कर एवं भगवान गणेश जी का आशीर्वाद लेकर किया। इस दौरान मंच से उन्होंने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के आदर्श चरित्र का विस्तार से वर्णन किया और समाज में सकारात्मक सोच एवं आदर्श जीवन मूल्यों को अपनाने का संदेश दिया।
विद्वानों एवं अतिथियों ने दिया आशीर्वचन
आयोजन में पधारे अतिथियों एवं विद्वानों ने मंच से माँ गंगा रामलीला समिति को आशीर्वाद स्वरूप अपना आशीर्वचन दिया। परम विद्वान दिनेश सेमल्टी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे और कार्यक्रम की सफलता की मंगलकामनाएँ कीं।
समिति ने जताया आभार
समिति के अध्यक्ष संदीप परमार सहित अनिल बडोनी, प्रदीप सकलानी, अर्पित रावत, जितेंद्र उनियाल, मनोज मलासी, देवेंद्र दत्त जोशी सहित समस्त पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों एवं दर्शकों का आभार व्यक्त किया। समिति ने प्रभु श्रीराम से सभी के दीर्घायु एवं मंगलमय जीवन की कामना की।
रामलीला मंचन को देखने के लिए क्षेत्रभर से श्रद्धालु एवं दर्शक बड़ी संख्या में पहुंचे और जयकारों से पूरा परिसर गूंज उठा।