उत्तराखंडऋषिकेश

ज़रूरतमंद बेटी के विवाह में सहारा बना लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल

अलमारी व गृहस्थी का सामान भेंट कर दिया सेवा का संदेश

ऋषिकेश, 28 सितम्बर : लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल ने एक बार फिर समाज सेवा की मिसाल पेश की। क्लब को जानकारी मिली कि एक ज़रूरतमंद युवती, जिसके पिता का निधन हो चुका है, विवाह की तैयारियों में आर्थिक कठिनाई का सामना कर रही है। स्थिति को देखते हुए क्लब के पदाधिकारी सहयोग के लिए आगे आए।

विवाह में दी आर्थिक मदद और गृहस्थी का सामान

क्लब सदस्यों ने विवाह अवसर पर कन्या को अलमारी और अन्य आवश्यक गृहस्थी का सामान भेंट किया। इस सहयोग से परिवार को राहत मिली और समाज में यह संदेश भी गया कि ज़रूरत के समय साथ खड़ा होना ही सच्ची सेवा है।

क्लब अध्यक्ष ने व्यक्त किए विचार

इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन पंकज चांदनी ने कहा कि—
“बेटी के विवाह में योगदान करना हमारे लिए गर्व की बात है। लायंस क्लब सदैव ज़रूरतमंदों के साथ खड़ा है और आगे भी समाज उत्थान के लिए ऐसे प्रयास जारी रखेगा।”

सदस्य रहे मौजूद

सेवा कार्य में क्लब के कई सदस्य शामिल हुए। इनमें प्रमुख रूप से लायन धीरज माखिजा, लायन विशाल कक्कड़, लायन मयंक गुप्ता, लायन लविश अग्रवाल, लायन हिमांशु अरोड़ा, लायन राहि कापड़िया एवं लायन शिव प्रताप सिंह मौजूद रहे। सभी ने कन्या को शुभकामनाएँ एवं आशीर्वाद प्रदान किया।

समाज के लिए प्रेरणादायी कदम

लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल का यह कदम समाज में सेवा और सहयोग की प्रेरणादायी मिसाल बन गया है। क्लब ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि सेवा का भाव ही उसका वास्तविक धर्म है।

Related Articles

Back to top button