उत्तराखंडऋषिकेश

ऋषिकेश: साईं घाट के पास गंगा नदी से मिला अज्ञात शव, SDRF ने निकाला बाहर

ऋषिकेश, 26 सितम्बर –  शुक्रवार सुबह SDRF टीम को गंगा नदी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। जानकारी के अनुसार, टीम को साईं घाट क्षेत्र में शव तैरता हुआ दिखाई दिया, जिसके बाद रेस्क्यू कर शव को नदी से बाहर निकाला गया।

SDRF अधिकारियों ने बताया कि शव एक पुरुष का है, जिसकी उम्र लगभग 30 से 40 वर्ष के बीच अनुमानित की जा रही है। शव की स्थिति को देखते हुए यह करीब 4 से 5 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। शव को आवश्यक कानूनी कार्रवाई हेतु ऋषिकेश कोतवाली पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है।

शव की शिनाख्त के लिए आसपास के सभी थानों को सूचित कर दिया गया है, ताकि मृतक की पहचान की जा सके। फिलहाल, पुलिस और SDRF टीम इस मामले की जांच में जुटी है।

गौरतलब है कि SDRF टीम द्वारा पूर्व में नदी में डूबे व्यक्तियों की तलाश के लिए सर्च अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इसी दौरान यह शव बरामद हुआ। SDRF का कहना है कि अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button