
मुनिकीरेती-ढालवाला, (दिलीप शर्मा) : माँ गंगा रामलीला समिति चौदह बीघा द्वारा आयोजित रामलीला महोत्सव के नवम दिवस का मंचन भक्ति, आस्था और भव्यता से परिपूर्ण रहा। इस अवसर पर समिति के कलाकारों ने पुरुषोत्तम भगवान श्रीरामचंद्र जी की लीलाओं के अंतर्गत श्रीराम-हनुमान मिलन एवं सीता खोज प्रसंग का अद्भुत व मनमोहक मंचन प्रस्तुत किया। दर्शकों ने लीला का आनंद उठाते हुए बार-बार “जय श्रीराम” के जयकारों से वातावरण को गुंजायमान किया।
मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए सम्मानित चिकित्सक
कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्र के प्रख्यात चिकित्सकों द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं भगवान श्री गणेश का आशीर्वाद लेकर किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे—
- डॉ. हरीश द्विवेदी
- डॉ. राजेश अग्रवाल
- डॉ. सावित्री उनियाल
- डॉ. जगदीश जोशी
- डॉ. अश्विन कंडारी
- डॉ. राजन राणा
- डॉ. दुर्गेश भंडारी
- डॉ. मनोज कांडपाल
- डॉ. प्रियंक उनियाल (मैक्स हॉस्पिटल)
- डॉ. राम कुमार भारद्वाज
- डॉ. श्री हरिओम
- डॉ. आशुतोष सिंह
मुख्य अतिथियों ने अपने आशीर्वचन में भगवान श्रीराम के आदर्श जीवन पर प्रकाश डालते हुए समाज में सत्य, कर्तव्यनिष्ठा और त्याग के संदेश को आत्मसात करने का आह्वान किया।
मंच से मिला सकारात्मक संदेश
रामलीला मंच के माध्यम से अतिथियों ने भगवान श्रीराम के चरित्र चित्रण को आज की सामाजिक परिस्थितियों से जोड़ते हुए प्रेरणादायी विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि श्रीराम का जीवन आदर्श पारिवारिक एवं सामाजिक मूल्यों की अमूल्य धरोहर है।
समिति ने किया आभार व्यक्त
समिति ने कार्यक्रम में आए सभी मुख्य अतिथियों एवं दर्शकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष श्री संदीप परमार, देवेंद्र दत्त जोशी, अनिल बडोनी, डॉ. मनीष भट्ट, प्रदीप सकलानी, अर्पित रावत, जितेंद्र उनियाल और मनोज मलासी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
माँ गंगा रामलीला समिति ने प्रभु श्रीराम से सभी अतिथियों एवं क्षेत्रवासियों के दीर्घायु और मंगलमय जीवन की कामना करते हुए आयोजन की निरंतर सफलता की प्रार्थना की।