ऋषिकेश 25 अक्टूबर : छात्र संघ चुनाव को लेकर एक जनहित याचिका हाईकोर्ट में सुनवाई के लिए दायर की गई थी। जिस पर हाईकोर्ट ने छात्र संघ चुनाव कराने पर रोक लगा दी थी। जिससे आक्रोशित श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय ऋषिकेश परिसर के छात्र-छात्राओं ने छात्र संघ चुनाव कराने को लेकर आज सुबह पहले कॉलेज में तालाबंदी की और बाद में हाईवे पर सांकेतिक जाम लगा दिया। इसके पश्चात मानव रावत, सजना, राजकुमार, रवि विष्ट आदि पानी की टंकी पर चढ गये और छात्र संघ चुनाव कराने की मांग पर अड़े रहे।
जिससे विश्वविद्यालय परिसर के अधिकारियों व पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची उपजिलाधिकारी व पुलिस छात्र-छात्राओं को पानी की टंकी से नीचे उतारने के लिए मनाने में जुट गई l