उत्तराखंड
12 जून को शिवपुरी के युसुफ बीच मे गंगा में डूबे युवक का शव बरामद

ऋषिकेश,16 जून : जानकारी देते हुए एसडीआरएफ टीम के प्रभारी निरीक्षक कवींद्र सजवाण ने बताया कि 27 वर्षीय विवेक अपने दोस्तों के साथ यहां पर घूमने आया था,12 जून को शिवपुरी के युसुफ बीच मे नहाते समय गंगा में बह गया।
जिसकी खोजबीन के लिए टीम लगातार नदी में सर्चिंग अभियान चला रही थी। बहे विवेक का शव आज पांचवे दिन एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पशुलोक बैराज के चेनल से बरामद किया और पुलिस के सपुर्द किया।