उत्तराखंड
आबकारी विभाग ने जप्तकिया किया सेल इन हरियाणा ओनली की 110 बोतल विदेशी शराब

ऋषिकेश : देर रात्रि आबकारी टीम ऋषिकेश द्वारा ऐम्स ऋषिकेश के पास इंपोर्टेड शराब फॉर सेल इन हरियाणा ओनली की विभिन्न ब्रांड की 110 बोतल जिसमें रेड लेबल, वेलेंटाइन, जैकब ग्रीक आदि नामी ब्रांड की बोतलें अभियुक्त अजय शर्मा के घर पर छापा मारकर बरामद की गई. इंस्पेक्टर प्रेरणा बिष्ट के अनुसार, अभियुक्त के विरुद्ध धारा 63 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उसके द्वारा हरियाणा से सस्ते दामों में शराब लाकर उत्तराखण्ड राज्य में महंगे दामों पर बिक्री की जाती है,टीम में आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट, प्रधान आबकारी सिपाही अर्जुन सिंह, आशीष प्रकाश, अंकित कुमार, आशीष चौहान उपस्थित रहे।