
ऋषिकेश, 10 फरवरी : 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत गंगा नदी के तट पर शिवपुरी में आयोजित बीच कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन उत्तराखंड की महिला और पुरुष वर्ग की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। दोनों टीमों ने महाराष्ट्र की पुरुष और महिला वर्ग की टीम को परास्तकर सेमीफाइनल में जाने के लिए जगह बना दी है।
बीच कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन महिला वर्ग में महाराष्ट्र और उत्तराखंड के मध्य मुकाबला हुआ, जिसमें महाराष्ट्र की टीम ने 37 और उत्तराखंड की टीम ने 50 अंक बनाए। यह मुकाबला उत्तराखंड की टीम ने जीता।
दूसरा मुकाबला उत्तर प्रदेश और कर्नाटक के मध्य हुआ जिसमें उत्तर प्रदेश की टीम ने 58 और कर्नाटक के टीम ने 17 अंक बनाए।
यह मुकाबला उत्तर प्रदेश की टीम ने जीता।
तीसरा मुकाबला दिल्ली और हिमाचल प्रदेश की टीम के मध्य हुआ, दिल्ली की टीम ने 34 और हिमाचल की टीम ने 60 अंक बनाए। यह मुकाबला हिमाचल की टीम के नाम रहा।
चौथा मुकाबला हरियाणा और छत्तीसगढ़ की टीम के मध्य हुआ, जिसमें हरियाणा की टीम ने 59 और छत्तीसगढ़ की टीम ने 28 अंक बनाए यह मुकाबला हरियाणा की टीम ने जीता।
वहीं पुरुष वर्ग में महाराष्ट्र और उत्तराखंड के मध्य मुकाबला हुआ जिसमें महाराष्ट्र की टीम ने 39 और उत्तराखंड की टीम ने 42 अंक बनाए। यह मुकाबला तीन अंक से उत्तराखंड की टीम ने जीता। दूसरा मुकाबला उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के मध्य हुआ जिसमें उत्तर प्रदेश की टीम ने 52 और हिमाचल की टीम ने 29 अंक बनाए, यह मुकाबला उत्तर प्रदेश की टीम ने जीता। तीसरा मुकाबला राजस्थान और कर्नाटक के मध्य हुआ जिसमें राजस्थान की टीम ने 53 और कर्नाटक की टीम ने 38 अंक बनाए। यह मुकाबला राजस्थान की टीम ने जीता। हरियाणा और आंध्र प्रदेश के मध्य हुए मुकाबले में दोनों टीमों ने 32-32 अंक प्राप्त किये। अंक समान होने पर यह मुकाबला ड्रा किया गया।
मंगलवार को इन टीमों के मध्य होगा मुकाबला–
महिला वर्ग….
हिमाचल— कर्नाटक
महाराष्ट्र — छत्तीसगढ़
उत्तर प्रदेश– दिल्ली
हरियाणा- उत्तराखंड
—
पुरुष वर्ग—
उत्तर प्रदेश– आंध्र प्रदेश
महाराष्ट्र– कर्नाटक
हरियाणा– हिमाचल
राजस्थान –उत्तराखंड