अतिक्रमणउत्तराखंड

श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज की दीवार के साथ सटाकर बनाई जा रही अवैध दुकानों को एमडीडीए ने किया ध्वस्त

ऋषिकेश, 4 जनवरी :  स्थानीय लोगों के विरोध के कारण एमडीडीए ने बड़ी कार्यवाही करते हुए भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज की चार दिवारी से सटाकर बनाई जा रही अवैध रूप से बिना नक्शा पास कराई 23 दुकानों को ध्वस्त कर दिया।

एमडीडीए के सहायक अभियंता शशांक सक्सेना के अनुसार भवन स्वामी ने संबंधित निर्माण का नक्शा पास नहीं कराया था। पूर्व में इनको सभी कार्यवाही पूरी करने के लिए समय दिया गया था। अब समय समाप्त हो जाने के बाद आज यह ध्वस्तीकरण की कारवाही अमल में लाई गई है। मौके पर तहसील प्रशासन के साथ ही कोतवाली प्रभारी के नेतृत्व में भारी पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद थी।

Related Articles

Back to top button