उत्तराखंडचुनाव

प्रदेशध्यक्ष महेंद्र भट्ट के नेतृत्व में आयोजित बैठक में केबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि भाजपा और उनके प्रत्याशियों को आज हर कोई देने आ रहा अपना आशीर्वाद

रोड शो में करीब 5000 समर्थकों का जनसैलाब का उमड़ना यह दर्शाता है कि भाजपा के मेयर सहित सभी 40 पार्षद प्रत्याशियों की जीत है निश्चित

निकाय चुनाव – ऋषिकेश, प्रदेशध्यक्ष महेंद्र भट्ट के नेतृत्व में आयोजित बैठक मे केबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने भाजपा द्वारा ऋषिकेश बाजार में देर शाम को आयोजित रोड़ शो में उमड़ी भारी भीड़ से गदगद होकर कार्यकर्ताओं व पार्षद उम्मीदवारों का आभार प्रकट किया।

केबिनेट मंत्री डा. अग्रवाल ने कहा कि भाजपा और उनके प्रत्याशियों को आज हर कोई अपना आशीर्वाद देने आ रहा है। उन्होंने कहा कि रोड शो में करीब 5000 समर्थकों का जनसैलाब का उमड़ना यह दर्शाता है कि भाजपा के मेयर सहित सभी 40 पार्षद प्रत्याशियों की जीत निश्चित है।उन्होंने कार्यकर्ताओं से व. नगर निगम ऋषिकेश के सभी मतदाताओं से यह आवाहन किया कि 23 जनवरी को होने वाले निकाय चुनाव में अपने मत का प्रयोग समय पर जाकर करें और इसके लिये लोगों को भी जागरूक करें।

इस अवसर पर चुनाव प्रभारी दान सिंह रावत, जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा, चुनाव प्रभारी संजय शास्त्री, सह चुनाव संयोजक पुनीता भंडारी, जिला महामंत्री दीपक धमीजा, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा कविता शाह, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा सरदार सतीश सिंह, मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार, सरोज डिमरी, कपिल गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष दिनेश सती, प्रतीक कालिया, कृष्ण कुमार सिंघल, जितेंद्र अग्रवाल, पूर्व मेयर अनिता ममगाई, लल्लन राजभर, मोहित बिट्टू, नितिन सक्सेना, जयंत किशोर शर्मा आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button