राज्य बजट में प्रभावी पैरवी हेतु प्रबन्धन को धन्यवाद ज्ञापित किया
एसीपी और स्थायीकरण से वंचित अभियन्यताओं को शीघ्र लाभ दिये जाने की भी की मांग

देहरादून, उत्तराखंड पेयजल निगम में अभियंताओं द्वारा राज्य बजट में प्रभावी पैरवी एवं विकासोन्मुखी प्रावधान हेतु पेयजल निगम प्रबंधन का आभार जताया गया एवं धन्यवाद प्रकट किया गया। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल द्वारा प्रधान कार्यालय में मुख्य अभियंता, पप्रबंध निदेशक एवं सचिव पेयजल का मुख्यालय के मुलाकात कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
साथ ही यह भी अनुरोध किया गया कि प्रावधानित बजट के सापेक्ष प्रस्ताव प्रेषण की प्रक्रिया को भी तीव्र कराया जाए, जिस पर मुख्य अभियंता मुख्यालय द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में सकारात्मक रूप से कार्यवाही की जा रही है एवं तीव्र गति के साथ प्रस्ताव प्रेषण सुनिश्चित किया जा रहा है एवं मुख्यालय स्तर पर कोई भी प्रस्ताव दीर्घ अवधि तक लंबित न हो, ऐसी मॉनिटरिंग की जा रही है।
अभियंताओं द्वारा 2013 बैच में एसीपी और स्थायीकरण से वंचित समस्त सदस्यों को एसीपी निर्गत करने का भी अनुरोध किया गया एवं 2022 तक समस्त नवनियुक्त अभियंताओं के स्थाईकरण आदेश जारी करने का अनुरोध किया गया, जिस पर मुख्य अभियंता द्वारा सकारात्मक आश्वासन दिया गया। उक्त कार्य प्रक्रियाधीन है एवं शीघ्र ही आदेश निर्गत कर दिए जाएंगे।
पुनः पेयजल विभाग के अंतर्गत विकासोन्मुखी एवं जनहित के प्रावधान किए जाने पर मुख्य अभियंता के माध्यम से प्रबंधन एवं शासन को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
प्रबंधन पक्ष से इं0 संजय सिंह मुख्य अभियंता मुख्यालय, इं0 सोहित बर्नवाल महाप्रबंधक प्रशासन एवं अभियंताओं के प्रतिनिधिमंडल में इं0 जितेन्द्र बल्लभ शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष डिप्लोमा इंजीनियर्स, इं0अजय बेलवाल महासचिव, इं0 प्रमोद नौटियाल, इं0 विजेन्द्र सुयाल, इं0 कंचन रावत, इं0 दीक्षा नौटियाल आदि उपस्थित रहे।