ऋषिकेश, 04 जून : जरूरी सूचना – दिनांक 6 जून 2025 शुक्रवार को विस्थापित कालोनी इन्द्रानगर सामुदायिक भवन मे ucc के अंतर्गत विवाह पंजीकरण कैम्प का आयोजन किया जा रहा है जिसमे 2010 के बाद हुए विवाहो का पंजीकरण होना अत्यंत आवश्यक है अतः आपसे निवेदन है की दिनांक 6 जून को अपने विवाह का पंजीकरण अवश्य करवा ले
दिनांक 6 जून 2025
स्थान – सामुदायिक भवन विस्थापित कालोनी इंद्रानगर ऋषिकेश
समय – प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक
निवेदक – संजय प्रेमसिंह बिष्ट पार्षद नेहरूग्राम ऋषिकेश