उत्तर प्रदेशखेल

मेरठ में रचा इतिहास: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में पहला ओरिएन्टियरिंग टूर्नामेंट सम्पन्न

ध्यानचंद फाउंडेशन के तत्वावधान में हुआ आयोजन, 150 से अधिक छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा

मेरठ (उत्तरप्रदेश), 14 सितम्बर 2025 — हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की स्मृति और खेल परंपरा को आगे बढ़ाते हुए ध्यानचंद फाउंडेशन द्वारा चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में आयोजित प्रथम ओरिएन्टियरिंग टूर्नामेंट ने खेल जगत में एक नया अध्याय जोड़ दिया। इस ऐतिहासिक प्रतियोगिता का शुभारंभ मेजर ध्यानचंद के पौत्र गौरव ध्यानचंद और मेरठ ओरिएन्टियरिंग क्लब के अध्यक्ष उत्कर्ष राघव ने संयुक्त रूप से किया।

कार्यक्रम में अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति

टूर्नामेंट में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अवनीश त्यागी मौजूद रहे।
गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में सत्यप्रकाश राघव (एनआईएस कोच, वेटलिफ्टिंग) और सतीश शर्मा (पूर्व खेल अधिकारी, उत्तर प्रदेश सरकार) शामिल हुए।
इसके अलावा डॉ. दीपक मौर्य (एचओडी, शारीरिक शिक्षा विभाग, डी.जे. कॉलेज बड़ौत) ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

आयोजन समिति में शुभम राठौर, अभिषेक राठौर, सत्विक गोयल, एडवोकेट कपिल शर्मा, शुभम तिवारी, ईशान कुमार, आयुष शर्मा, अर्पित गौतम, देवांग शाह, उत्तम सिंह, पितांशु पंडत, हर्ष त्यागी, ऋषभ शर्मा और अमन कुमार सहित कई सदस्य सक्रिय रूप से जुड़े रहे।

ओरिएन्टियरिंग: शारीरिक और मानसिक दक्षता का संगम

अपने संबोधन में अतिथियों ने कहा कि ओरिएन्टियरिंग खेल केवल शारीरिक क्षमता का परीक्षण नहीं है, बल्कि यह मानसिक सजगता, त्वरित निर्णय लेने की कला, रणनीतिक सोच और आत्मविश्वास को भी विकसित करता है।

उन्होंने युवाओं को इस खेल से जुड़ने की प्रेरणा देते हुए कहा कि यह जीवन के हर क्षेत्र में सक्षम और सशक्त बनाने वाला माध्यम है।

छात्रों का शानदार प्रदर्शन, विजेताओं को मिला सम्मान

टूर्नामेंट में मेरठ के विभिन्न विद्यालयों और महाविद्यालयों से आए 150 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
प्रतिभागियों ने नक्शे और दिशा-निर्धारण के सहारे साहस, धैर्य और रणनीति का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

महिला वर्ग के परिणाम

  • स्वर्ण पदक: निशाता
  • रजत पदक: स्नेहा
  • कांस्य पदक: मीनाक्षी

पुरुष वर्ग के परिणाम

  • स्वर्ण पदक: बॉबी बिष्ट
  • रजत पदक: सनी यादव
  • कांस्य पदक: वंश तोमर

विजेताओं को आयोजन समिति की ओर से पदक और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।

राष्ट्रीय स्तर तक ले जाया जाएगा टूर्नामेंट

आयोजन समिति ने घोषणा की कि जल्द ही इस प्रतियोगिता को अंतर-कॉलेज और राष्ट्रीय स्तर तक ले जाया जाएगा।

इस अवसर को केवल एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि युवाओं में खेल भावना, नेतृत्व क्षमता और सामूहिक चेतना को जागृत करने वाला प्रेरणादायी पर्व बताया गया, जिसने मेरठ की खेल परंपरा को नई दिशा प्रदान की।

Related Articles

Back to top button