उत्तराखंडनिलंबन

DM के एक्शन से तहसील में भूचाल, नक्शा दुरुस्ती में लापरवाही पर कानूनगो सस्पेंड

डीएम ने स्पष्ट किया – "लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, समय पर कार्य न करने वालों को तैयार रहना चाहिए"

देहरादून, जनता दर्शन में आए बुजुर्ग की फरियाद पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सदर तहसील के राजस्व कानूनगो राहुल देव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, गांधी रोड निवासी बुजुर्ग रविन्द्र सिंह ने जनता दर्शन में शिकायत की थी कि 2018 में पारित आदेश के बावजूद अब तक उनकी भूमि का नक्शा दुरुस्त नहीं किया गया। वर्ष 2023 में आर-6 में इन्द्राज होने के बाद भी मामला लंबित था।

बावजूद इसके कि एसडीएम और तहसीलदार द्वारा कई बार चेतावनी दी गई थी, कानूनगो ने कोई कार्रवाई नहीं की। डीएम ने इसे आदेशों की अवहेलना और शासकीय कार्यों में घोर लापरवाही मानते हुए कठोर कदम उठाया।
डीएम के आदेश के बाद तहसील में खलबली मच गई है। लापरवाह कार्मिकों के लिए यह कार्रवाई एक कड़ा संदेश है कि यदि कार्यप्रवृत्ति में सुधार नहीं किया गया तो अगली बारी किसी और की हो सकती है।

Related Articles

Back to top button