भारी बारिश से नरेंद्रनगर-रानीपोखरी रोड पर भू-धंसाव, वाहनों की आवाजाही ठप, ग्रामीणों में आक्रोश
नरेंद्रनगर (टिहरी गढ़वाल),7 अगस्त- पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश ने नरेंद्रनगर-रानीपोखरी रोड को भारी नुकसान पहुंचाया है। बुधवार दोपहर करीब 3 बजे डागर खर्क गांव के पास लगभग 35 मीटर लंबा सड़क हिस्सा भू-धंसाव के चलते पूरी तरह ध्वस्त हो गया, जिससे इस प्रमुख सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है।
उत्तरकाशी और टिहरी जैसे पहाड़ी जिलों को हरिद्वार और देहरादून से जोड़ने वाली यह सड़क क्षेत्र की ‘लाइफलाइन’ मानी जाती है। सड़क बंद होने से न केवल स्थानीय निवासियों को बल्कि दूर की यात्राओं पर निकले लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
भू-धंसाव के चलते सड़क के ऊपरी हिस्से में दरारें पड़ गई हैं जिससे आस-पास के खेतों को भी खतरा उत्पन्न हो गया है। क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति के लिए बिछाई गई पाइपलाइन भी क्षतिग्रस्त हो चुकी है। डागर खर्क निवासी युद्धवीर सिंह पुंडीर के मकान को भी इस भू-धंसाव से खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रशासन तत्काल मलबा हटाकर सड़क को यातायात के लिए सुचारु रूप से खोले।
मरम्मत कार्य जारी, जल्द खुलेगा मार्ग:
लोक निर्माण विभाग नरेंद्रनगर के अधिशासी अभियंता विजय कुमार मोगा ने बताया कि सड़क को खोलने के लिए मशीनें मौके पर भेज दी गई हैं और युद्धस्तर पर कार्य जारी है। यदि मौसम अनुकूल रहा तो गुरुवार तक मार्ग को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। इस दौरान किसी प्रकार की बाधा न हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन ने दोनों ओर से गाड़ियों की आवाजाही बंद कर दी है।
दूसरी ओर भारी मलबे से ग्रामीण रास्ता क्षतिग्रस्त:
इसी बीच, भारी बारिश के कारण नरेंद्रनगर के पास कुमारखेड़ा क्षेत्र में सतपाल रावत के मकान को जाने वाला रास्ता भी मलबे की चपेट में आकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी नरेंद्रनगर और अधिशासी अधिकारी नगरपालिका मौके पर पहुंचे। फिलहाल मलबा हटाने का कार्य किया जा रहा है।
प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद:
स्थिति का जायजा लेने पहुंचे अधिकारियों में एसडीएम नरेंद्रनगर आशीष घिल्डियाल, अधिशासी अभियंता लोनिवि विजय कुमार मोघा, अधिशाषी अधिकारी आलम सिंह रावत, थानाध्यक्ष नरेंद्र नगर संजय मिश्रा, दर्शन काला, पंकज घनशाला आदि उपस्थित रहे।