उत्तराखंड
एसडीआरएफ टीम ने फूल चट्टी के पास एक महिला एवं मस्तराम घाट से एक पुरुष का शव गंगा से बरामद कर स्थानीय पुलिस के सुपुर्द किया

ऋषिकेश, 10 जून : एस.डी.आर.एफ. टीम के प्रभारी निरीक्षक कवींद्र सजवाण ने जानकारी देते हुए बताया कि शिवपुरी के पास कुछ दिन पहले नदी में डूबी महिला रोसमिला हो जोई 25 वर्ष पुत्री जोस बोलाल निवासी सोनटिला होजोई थाना हफुलोगे जिला डिमा हाऊस आसम का शव आज एसडीआरएफ की टीम ने फूलचट्टी के पास बरामद कर स्थानीय पुलिस के सपुर्द किया। वहीं दूसरी ओर कुछ दिन पूर्व अपने चार दोस्तों के साथ यहां घूमने आए टीकाराम पुत्र गुलाब सिंह 18 वर्ष सोनीपत हरियाणा का शव मस्तराम घाट के पास बरामद किया और स्थानीय पुलिस के सपुर्द किया।