
ऋषिकेश, 13 जुलाई 2025 – कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के तमाम दावों के बीच शहर के मध्य क्षेत्र में बदमाशों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दे डाला। कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर दो अज्ञात युवकों ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को कथित रूप से सम्मोहित कर उसकी सोने की चेन और अंगूठी ले उड़े। दिनदहाड़े हुई इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है।
पीड़िता प्रभा देवी, निवासी चंद्रेश्वर नगर गली नंबर 06, ने बताया कि रविवार दोपहर करीब 12 बजे वह देहरादून रोड़ पर पैदल जा रही थी। इसी दौरान दो युवक उनके पास आए और बातचीत में उलझाकर सम्मोहित कर दिया। बदमाश उनके गहने लेकर मौके से फरार हो गए।
घटना का पता चलते ही प्रभा देवी ने तत्काल कोतवाली पहुंचकर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने भी तत्काल घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें दोनों युवक महिला से बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
कोतवाली प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इतनी संवेदनशील घड़ी में बाजार क्षेत्र में इस प्रकार की वारदात होना पुलिस गश्त पर सवाल खड़े करता है। लोगों ने अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।