कावड़ मेला 2025 : SDRF ने दो श्रद्धालुओं को डूबने से बचाया, एक डूबे युवक का शव बरामद
गंगा में बहते श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकाल SDRF ने फिर दिखाया साहस, तेज बहाव में भी नहीं डगमगाए कदम

हरिद्वार कावड़ मेला -2025 के दौरान एक बार फिर SDRF (राज्य आपदा प्रतिवादन बल) उत्तराखंड की जांबाज रेस्क्यू टीमों ने सतर्कता, तत्परता और साहस का परिचय देते हुए दो अलग-अलग घटनाओं में गंगा में डूब रहे दो श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिय।
हरिद्वार,15 जुलाई 2025 – आज मंगलवार को हरिद्वार के कांगड़ा घाट एवं प्रेम नगर घाट पर तैनात SDRF की डीप डाइविंग टीमों ने बिना विलंब रेस्क्यू ऑपरेशन प्रारंभ कर गोकुल (20 वर्ष, निवासी विकास नगर, चंडीगढ़, हरियाणा) एवं हिमांशु त्यागी (17 वर्ष, निवासी फिरोजपुर, बागपत, उत्तर प्रदेश) को डूबने से बचा लिया। तेज बहाव, गहराई और चुनौती पूर्ण परिस्थितियों में भी SDRF के गोताखोरों ने अदम्य साहस दिखाते हुए दोनों की जान बचाई।
इसी दिन चंडी चौकी घाट के पास एक पूर्व में डूबे युवक की खोजबीन के दौरान SDRF रेस्क्यू टीम एवं जल पुलिस की संयुक्त टीम ने एसआई आशीष त्यागी के नेतृत्व में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया लंबे प्रयासों के बाद युवक अर्जुन कुमार (पुत्र श्रषिपाल कश्यप) का शव बरामद किया गया, जिसे आवश्यक कार्रवाई हेतु सिविल पुलिस के सुपुर्द किया गया।