
अल्मोड़ा/रानीखेत (कुमाऊँ), 27 जुलाई 2025 -रानीखेत में पंचायत चुनाव ड्यूटी से लौट रही एक महिला मतदान अधिकारी के साथ कार में अश्लील हरकत और मारपीट का मामला सामने आया है। इस गंभीर घटना को लेकर उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने स्वतः संज्ञान लेते हुए आरोपी पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार, 24 जुलाई की शाम लगभग साढ़े छह बजे चुनाव ड्यूटी से लौट रही महिला अधिकारी ताड़ीखेत जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रही थीं। इसी दौरान एक सफेद रंग की मारुति वैगनआर कार वहां रुकी और चालक ने उन्हें ताड़ीखेत छोड़ने की बात कहकर कार में बैठा लिया। कुछ दूरी तय करने के बाद ही चालक ने महिला अधिकारी के साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दीं और जब उन्होंने विरोध किया, तो आरोपी ने उनके साथ मारपीट और बदतमीजी की।
महिला अधिकारी ने साहस दिखाते हुए एक तीव्र मोड़ पर चलती कार से कूदकर अपनी जान बचाई। घटना में वह घायल हो गईं। शोरगुल सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पीड़िता की मदद की।
राज्य महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने इस घटना को “गंभीर एवं निंदनीय” बताया है। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अल्मोड़ा, देवेंद्र पींचा से फोन पर वार्ता कर आरोपी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही, उन्होंने आरोपी चालक का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की मांग भी की है।
एसएसपी अल्मोड़ा ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा आरोपी की पहचान कर ली गई है। फिलहाल वह एक अस्पताल में उपचाराधीन है। पुलिस इस प्रकरण की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।
यह घटना महिला सुरक्षा और सार्वजनिक परिवहन में महिलाओं की सहजता को लेकर गहरी चिंता उत्पन्न करती है। राज्य महिला आयोग की सक्रियता से पीड़िता को न्याय मिलने की उम्मीद जगी है।