नीलकंठ दर्शन को आए 24 बच्चे जंगल में भटके, रेस्क्यू कर रात में सकुशल भेजा गया गंतव्य की ओर

पौड़ी/लक्ष्मण झूला(ऋषिकेश), 4 अगस्त- नीलकंठ महादेव के दर्शन के लिए आए एक स्कूल ग्रुप के 24 बच्चे जंगल में रास्ता भटक गए। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग, पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें सक्रिय हुईं और एक संयुक्त सर्च अभियान चलाया गया। घंटों की मशक्कत के बाद देर रात सभी बच्चों को सकुशल बरामद कर सुरक्षित गंतव्य की ओर भेज दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार को उत्तर प्रदेश के एक निजी विद्यालय के 24 छात्र-छात्राएं शिक्षकों के साथ धार्मिक यात्रा पर नीलकंठ महादेव दर्शन के लिए आए थे। दर्शन के उपरांत बच्चों का समूह जंगल के रास्ते से वापसी के दौरान मुख्य मार्ग से भटक गया। मोबाइल नेटवर्क की समस्या के चलते काफी देर तक संपर्क नहीं हो सका, जिससे बच्चों के साथ मौजूद शिक्षकों और परिजनों की चिंता बढ़ गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन हरकत में आया। वन विभाग, कोतवाली लक्ष्मणझूला पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें सक्रिय रूप से जंगल में बच्चों की तलाश में जुट गईं। लगभग तीन घंटे चले सर्च ऑपरेशन के बाद सभी बच्चों को नीलकंठ के समीपवर्ती जंगल क्षेत्र से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
टीमों द्वारा मौके पर प्राथमिक जांच कर यह सुनिश्चित किया गया कि सभी बच्चे शारीरिक रूप से स्वस्थ हैं और किसी को गंभीर चोट या स्वास्थ्य समस्या नहीं है। तत्पश्चात उन्हें पुनः उनके शिक्षकों की देखरेख में सौंप दिया गया और निर्धारित वाहन से गंतव्य की ओर रवाना किया गया।
प्रशासन ने अपील की है कि जंगल क्षेत्र में बिना मार्गदर्शक या स्थानीय जानकारी के प्रवेश न करें तथा बच्चों की यात्राओं के दौरान विशेष सावधानी बरतें।
— संवाददाता