उत्तरकाशीउत्तराखंड

धराली आपदा: SDRF का युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव अभियान, अब तक 135 लोगों का रेस्क्यू

वीडियो देखें

उत्तरकाशी/धराली, 6 अगस्त –उत्तरकाशी जनपद के धराली क्षेत्र में 5 अगस्त 2025 को बादल फटने की भीषण त्रासदी ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया। इस प्राकृतिक आपदा में भारी जन-धन हानि की सूचना है। आपदा की गंभीरता को देखते हुए राज्य आपदा प्रतिवादन बल (SDRF) उत्तराखंड की टीमों को आवश्यक बचाव उपकरणों, सेटेलाइट फोन और संचार संसाधनों के साथ तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना किया गया।

लगातार हो रही मूसलधार बारिश, भूधंसाव और मलबे के कारण रास्ते बाधित और अत्यंत खतरनाक हो गए थे, जिससे राहत कार्यों में भारी कठिनाई उत्पन्न हुई। बावजूद इसके, SDRF की टीमें विषम भौगोलिक परिस्थितियों और खराब मौसम को पार करते हुए अल्पतम समय में घटनास्थल पर पहुंचीं और स्थिति का जायजा लिया।
घटनास्थल पर SDRF ने पुलिस, अग्निशमन सेवा, ITBP, सेना और अन्य राहत एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित कर बचाव कार्यों को युद्धस्तर पर शुरू कर दिया। SDRF जवान अत्याधुनिक उपकरणों—थर्मल इमेजर, कटर, रोप्स, स्ट्रेचर आदि—का प्रयोग कर मलबे में दबे संभावित लोगों की तलाश में जुटे हैं।

टीमें दुर्गम पहाड़ी रास्तों से गुजरते हुए प्रभावित लोगों तक पहुंच रहीं हैं और उन्हें सुरक्षित स्थानों तक ले जाया जा रहा है। SDRF अब तक 135 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर चुकी है, जबकि गंभीर रूप से घायल 11 सेना के जवानों को मातली से एयरलिफ्ट कर अस्पताल भेजा गया है।

SDRF सेटेलाइट फोन के माध्यम से लगातार संपर्क बनाए रखते हुए राहत कार्यों को संचालन कर रही है। राहत अभियान अभी भी जारी है और अधिकारियों द्वारा स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।

Related Articles

Back to top button