उत्तराखंडमुनि की रेती

मुनिकीरेती-ढालवाला में बारिश का कहर

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने किया निरीक्षण, विभागों को दिए सख्त निर्देश

मुनिकीरेती, (दिलीप शर्मा)- मुनिकीरेती-ढालवाला क्षेत्र में हालिया भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जगह-जगह जलभराव, टूटी सड़कें और ड्रेनेज सिस्टम की बदहाली ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। सोमवार को कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने खुद मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और विभागीय अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए।

जनता की परेशानी, सभासदों की नाराज़गी

नगर पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभासदों ने बारिश से हुई तबाही की पूरी तस्वीर सामने रखी।

  • सड़कें चलने लायक नहीं रहीं
  • मकानों में मलबा भर गया
  • ढालवाला का ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह फेल
  • सिंचाई विभाग के अधूरे कार्य बने मुसीबत

कुछ सभासदों ने खुलकर सिंचाई विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाए। उनका कहना था कि विभाग की लापरवाही और आधे-अधूरे कामों ने जनता को दिक्कत में डाल दिया है।

मंत्री का सख्त रुख

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने अधिकारियों को चेतावनी भरे अंदाज़ में कहा कि जहां-जहां समस्या है, उसे तुरंत दुरुस्त किया जाए। उन्होंने वन और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को सामूहिक निरीक्षण कर शीघ्र रिपोर्ट सौंपने के आदेश भी दिए।

बैठक में रही बड़ी मौजूदगी

इस मौके पर एसडीएम आशीष घिल्डियाल, अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी, सभासद स्वाति पोखरियाल, विनोद सकलानी, लक्ष्मण भंडारी, विनोद खंडूरी, ब्रिजेश गिरी, सचिन रस्तोगी, पूर्व पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी, सभासद प्रतिनिधि रोहित गोडियाल, सचिदानंद पैन्यूली, अजय रमोला, अरविंद नेगी मौजूद रहे।

सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता कमल सिंह, जेई आशीष कोंडल, पेय जल निगम से अधिशाषी अभियंता प्रवीण शाह, सहायक अभियंता भूषण सिंह, जल संस्थान से एसडीओ अरुण विक्रम सिंह रावत, जेई प्रमोद हटवाल समेत लोक निर्माण विभाग, वन विभाग और विद्युत विभाग के अधिकारी भी मौके पर उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button