
ऋषिकेश, 26 जुलाई 2025 — एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की त्वरित एवं सक्रिय कार्यप्रणाली के चलते बीती रात ऋषिकेश के मुख्य मार्ग पर बाधित यातायात को समय रहते सुचारु कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, रात्रि करीब 1:30 बजे ढलवाला चौकी से सूचना प्राप्त हुई कि भद्रकाली क्षेत्र के समीप एक भारी-भरकम पेड़ मुख्य सड़क पर गिर गया है, जिससे आवागमन पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है।
सूचना मिलते ही एसडीआरएफ ढलवाला टीम ने बिना समय गंवाए राहत कार्यों के लिए रवाना होकर घटनास्थल पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। टीम ने आधुनिक कटिंग उपकरणों की सहायता से गिरे हुए पेड़ को सावधानीपूर्वक काटा और सड़क से हटाया। करीब आधे घंटे तक चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मार्ग को पूरी तरह से साफ कर दिया गया।
इस त्वरित कार्रवाई के बाद क्षेत्र में फंसे वाहनों की आवाजाही बहाल हो सकी, जिससे स्थानीय नागरिकों और यात्रियों ने राहत की सांस ली।
एसडीआरएफ की इस सक्रियता और तत्परता ने एक बार फिर यह सिद्ध किया कि आपदा या आपात स्थिति में यह बल हमेशा जनता की सुरक्षा एवं सहायतार्थ तत्पर रहता है। स्थानीय प्रशासन एवं आमजन ने एसडीआरएफ की इस कार्रवाई की सराहना की है।