उत्तराखंडमौसम

भारी बारिश से रामनगर में कोसी नदी का बढ़ा जलस्तर, अलर्ट जारी

रामनगर। उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर अभी भी जारी है। आलम ये है कि पहाड़ी क्षेत्रों में जगह-जगह भूस्खलन सभी नदी-नालों का जलस्तर बढ़ने की खबरें सामने आ रही हैं। इसी क्रम में कोसी नदी का भी जलस्तर बढ़ रहा है, जिससे मैदानी क्षेत्रों में अलर्ट घोषित किया गया है। बदरीनाथ केदारनाथ और भारत-चीन सीमा पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। बता दें कि भारी बारिश की वजह से हल्द्वानी, रामनगर, कालाढूंगी, लालकुआं और कोटाबाग क्षेत्र में जनजीवन अस्त-व्यस्त है। नैनीताल समेत अन्य जिलों में स्कूलों की छुट्टिया घोषित की गई थी। बारिश से पूर्व कोसी नदी का जलस्तर 2000 क्यूसेक था, लेकिन अब भारी बारिश होने से कोसी नदी का जलस्तर 26000 क्यूसेक हो गया है। सिंचाई विभाग ने मैदानी क्षेत्र रामपुर, तड़ियाल, मुरादाबाद और शाहजहांपुर में अलर्ट घोषित किया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!