उत्तर प्रदेशप्रयागराज

श्रावण जलाभिषेक समारोह में स्वामी चिदानन्द सरस्वती का दिव्य सान्निध्य, सेवा को समर्पित ‘मां की रसोई’ 

प्रयागराज, 12 जुलाई 2025 — श्रावण मास के अवसर पर मनोकामना पूर्ति शिवमंदिर, प्रयागराज में आयोजित भव्य जलाभिषेक समारोह में परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी का दिव्य सान्निध्य प्राप्त हुआ। समारोह में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री श्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ एवं कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।

मां की रसोई’ बनी सेवा का प्रतीक
नन्दी सेवा संस्थान द्वारा संचालित ‘मां की रसोई’ जरूरतमंदों को स्वच्छ, पोषक व हाइजीनिक भोजन उपलब्ध करवा रही है, जो सेवा और ममता का प्रतीक बन चुकी है। स्वरूपरानी नेहरू मेडिकल कॉलेज में मरीजों और परिजनों को निःशुल्क भोजन देकर संस्थान जनसेवा का श्रेष्ठतम उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है।

2010 की दुर्भाग्यपूर्ण घटना को दी श्रद्धांजलि
समारोह में 12 जुलाई 2010 को हुए आतंकी हमले में मारे गए श्रद्धालुओं को श्रद्धांजलि दी गई। श्री नन्दी जी स्वयं भी इस हमले में घायल हुए थे। उस घटना के बाद उन्होंने अपना जीवन समाज सेवा को समर्पित कर दिया।

योगी सरकार की सुशासन नीति की सराहना
स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश आज विकास, पारदर्शिता व सामाजिक सुरक्षा के नए मानदंड स्थापित कर रहा है।

कांवड़ यात्रा को बताया पर्यावरण चेतना का प्रतीक
स्वामी जी ने कांवड़ यात्रा को श्रद्धा, समर्पण और पर्यावरण संरक्षण का अद्भुत संगम बताते हुए इसे सामाजिक एकता और अनुशासन का विशाल जनआंदोलन कहा।
🔹 समारोह सेवा, समर्पण और अध्यात्म का संगम बना, जिसने जनमानस को प्रेरणा और दिशा प्रदान की।

Related Articles

Back to top button