प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गयी स्वामितत्त्व योजना से ग्राम पंचायतें होंगी मजबूत
स्वामितत्त्व योजना के तहत गांव लोदीबांस मे 86 लोगों को वितरित किये सम्पत्ति कार्ड

सहारनपुर, प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के अंतर्गत तहसील बेहट के गांव लोदीबांस मे ग्रामीणों को सम्पत्ति कार्ड वितरित किये गए शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी के वर्चुअल संबोधन के बाद मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य युवा भाजपा नेता चौधरी रामकिशन उर्फ़ रामू ने ग्रामीणों को 86 कार्ड वितरित किये। इस मौक़े पर रामू चौधरी ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वामितत्त्व योजना ग्राम पंचायत को मजबूत व सशक्त बनाने के लिए चलाई गयी है। उन्होंने कहा की गाँवों में होने वाले सम्पत्ति विवाद एवं सरकारी योजना से वंचित रहने वाले पात्र लाभार्थियों को सम्पत्ति कार्ड से सीधा लाभ मिलेगा उन्होंने कहा की जमींदारी खत्म होने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों मे कुछ लोगों की सम्पत्तियां अभिलेखों मे दर्ज नहीं है,इस योजना के तहत सभी सम्पत्तियां अभिलेखों मे दर्ज कर उन्हें प्रॉपर्टी कार्ड वितरित किये गए हैं । इस कार्ड के माध्यम से देश के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को वित्तीय लाभ एवं अपनी सम्पत्ति को एक वित्तीय परिसम्पत्ति के रूप मे प्रयोग करने मे सक्षम बनाते हुए उन्हें वित्तीय स्थिरता प्रदान करने मे मदद मिलेगी।
इस मौक़े पर जिला पंचायत सदस्य हंसराज गौतम,ग्राम प्रधान एडवोकेट सुनील सैनी,ग्राम,सचिव विजेंद्र तोमर हल्का लेखपाल एजाज़ अहमद, सलामत,नितिन,अंकुरआदी मौजूद रहे।